एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत ट्रेड जरी जरदोजी का साक्षात्कार 26 एवं 27 जुलाई को

SHARE:

 

बरेली, 25 जुलाई। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत ट्रेड जरी जरदोजी का साक्षात्कार दिनांक 26 एवं 27 जुलाई 2024 को प्रातः 11.00 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र बरेली में होना प्रस्तावित है। आवेदक अपने साथ समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार समिति में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मूल प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में किसी भी अभ्यर्थी/आवेदक को साक्षात्कार समिति में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र, आधार कार्ड, साक्षात्कार के समय पोर्टल पर अपलोड किये गये प्रपत्र जैसे बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ ही साक्षात्कार समिति में उपस्थित होना अनिवार्य है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!