शीशगढ़: लूट और चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता, पुलिस पर उठे सवाल

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

शीशगढ़। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। एक ओर “ड्रोन चोरों” की अफवाहों ने लोगों को रातभर जागने पर मजबूर कर दिया है, वहीं असल घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। ग्रामीण अब स्वयं रतजगा कर गांव और अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं।

ताजा मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र के भिंड़िया रसूलपुर गांव का है, जहां बीते दिनों देर रात कच्छा-बनियान पहने हथियारबंद बदमाशों ने इंदरजीत के घर पर धावा बोला। आरोप है कि बदमाशों ने महिला को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।

इस वारदात के ठीक अगले दिन बदमाशों ने मवई जरैल गांव में दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। विपिन मौर्य की पत्नी से मारपीट कर बदमाश कानों से सोने के कुंडल और चांदी की पायल छीन ले गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। उल्टा लूट जैसी गंभीर घटनाओं को “सामान्य चोरी” बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और क्षेत्र में भय का माहौल गहराता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस पर कायम रह सके।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!