शीशगढ़।दहेज में तीन लाख नगदी और कार की माँग पूरी न होने पर दहेज लोभी ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पीड़िता निशा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ़ ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 8 दिसंबर 2022को थाना शाही के ग्राम जोखनपुर निवासी उमेशचंद्र पुत्र सेवाराम के साथ हुई थी।शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार 7 लाख रुपए खर्च किए थे।शादी के बाद 6 माह तक सब ठीक ठाक रहा।
उसके बाद पति सहित अन्य ससुरालियो ने दहेज़ में तीन लाख रुपए की नगदी और अल्टो कार की माँग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।विवाहिता के असमर्थता जताने पर उसके साथ ससुराल में मारपीट की जाने लगी।इसी मारपीट और प्रताड़ना के कारण एक जनवरी 2024 को विवाहिता को शीशगढ़ के निजी अस्पताल में मृत बच्चा पैदा हुआ।आरोप है कि 25 मई को ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा तो उसने अपने मायके फोन कर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी।जानकारी पर पिता कई ग्रामीणों के साथ बेटी की ससुराल पहुँचे तो दामाद उमेश चन्द्र उन पर गंडासा लेकर मारने को लिपट गया।वमुश्किल साथ गए ग्रामीणों ने उन्हें बचाया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति उमेश चन्द्र,सास सोमवती,नन्द रजनी ससुर सेवाराम,सीमा और राजपाल सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
