श्री अगस्त्य मुनि महाराज के 179वें वार्षिकोत्सव का सुंदरकाण्ड पाठ के साथ हुआ भव्य समापन

SHARE:

बरेली। श्री अगस्त्य मुनि महाराज के 179वें वार्षिकोत्सव का समापन शुक्रवार देर शाम श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। 31 अगस्त से आरंभ हुए इस आयोजन का समापन सुंदरकाण्ड पाठ के वाचन, पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

समापन अवसर पर कमेटी पदाधिकारियों ने श्री अगस्त्य मुनि महाराज के चरणों में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने सभी पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वार्षिकोत्सव में तन-मन-धन से सहयोग देने वाले सभी लोगों का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में सहयोगी जनों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से श्री अगस्त्य मुनि जी का स्वरूप धारण करने वाले बालक प्रणव शर्मा (विभू), भगवान गणेश का रूप बने अनुराग रावत, झांकी प्रस्तुत करने वाले शिब्बू कश्यप तथा शोभायात्रा में बैंड-बाजे की सेवा देने वाले अबरार बैंड के स्वामी सैम भूरी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की गई। वहीं पुजारी पंडित वासुदेव शास्त्री को भी भेंट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, महामंत्री गौरव रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सोनू पाठक, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता व सुनील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी, नवीन शर्मा, धीरज दीक्षित, दिव्यांश पाठक, निमिष पाठक, विशाल कश्यप, रवि वर्मा, शेखर रस्तोगी, विक्रम रस्तोगी, उत्कर्ष रस्तोगी और शानू रस्तोगी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!