नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीता ,

SHARE:

बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 160 विधायक रहे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। इसे लेकर नीतीश कुमार ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि आप सब भाग रहे हैं, जरूर आलाकमान ने आपसे ऐसा करने को कहा होगा।विजय कुमार सिन्हा को भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया और सम्राट चौधरी पार्टी के विधान परिषद के नेता के रूप में चुने गए।

Advertisement

 

 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 अगस्त को होगा, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने यह जानकारी दी,,नीतीश ने कहा, हमने (राजद और जदयू) बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। देश भर के नेताओं ने मुझे फोन किया और इस फैसले पर बधाई दी और मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया। बिहार भाजपा के कुछ विधायकों ने राज्य विधानसभा से वॉकआउट किया। इस पर नीतीश ने कहा- आप (भाजपा विधायक) सब भाग रहे हैं? अगर आप मेरे खिलाफ बातें करेंगे तो ही आपको अपनी पार्टी में पद मिलेगा। आप सभी को अपने वरिष्ठ आकाओं से आदेश मिला होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!