इज्जतनगर पुलिस ने मुठभेड़ में लूट का आरोपी को किया गिरफ्तार , घटना में दरोगा भी घायल 

SHARE:

सूचना पर इज्जतनगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई  
Advertisement

बरेली।  इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में एक बदमाश भागने में सफल रहा है।  पुलिस ने बदमाश के पास एक जोड़ी लूटे हुए कुंडल के साथ एक अवैध तमंचा और एक धारधार हथियार को  भी वरामद भी हुआ है। इस घटना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई आमने सामने हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के साथ एक एक पुलिसकर्मी भी घटना में घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना इज्जत नगर  को नैनीताल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों के  स्कूटी पर रोड़ नंबर 8 स्थित सेन्ट्रल स्कूल के पास देखे जाने की सूचना थी।

 

 

 

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो  पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे।  जब पुलिस ने बदमाशों को ललकारते हुए रोकने की कोशिश तो बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी , इस घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और एक बदमाश अँधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में रहा। हालाँकि इस घटना में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दरोगा मुकेश चौहान भी घायल हो गए।  बताया जाता है बदमाशों  ने कुछ दिन पूर्व मिथिलापुरी में बिस्कुट  विक्रेता  घर में घुसकर लूटपाट की थी।

 

 

एसपी सिटी भाटी ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रोड नंबर 8 पर सेंट्रल स्कूल के पास स्कूटी से बदमाश घूम रहे है और यह बदमाश लूट की घटनाओं में शामिल हो सकते है। इसके बाद मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस  ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की , लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और उसके कुछ साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस मोके से फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!