कासगंज। अंधविश्वास ने एक गांव में पांच दिन तक तमाशा बनाकर रख दिया। थाना अमांपुर के बीनपुरा गांव में सांप के काटने से मृत 26 वर्षीय युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने मृत मानने से इंकार कर दिया। बंगाल से बुलाई गई बायगीर महिला ने झाड़-फूंक और टोटकों का सहारा लेकर युवक को जिंदा करने का दावा किया, जबकि हकीकत में वह कब का दम तोड़ चुका था।
ग्रामीणों के अनुसार, बीनपुरा निवासी महादीपक पुत्र सोरन सिंह को 5 अगस्त की रात सोते समय किसी जहरीले सांप (या कीड़े) ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन परिजन इस सच्चाई को स्वीकारने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने बंगाल से एक महिला बायगीर को बुलाया, जिसने तांत्रिक तरीकों से युवक को पुनर्जीवित करने का नाटक शुरू किया।
महिला ने गड्ढे में पानी भरवाकर शव को उसमें रखवाया और थाली बजाकर मंत्र पढ़ने लगी। पांच दिन तक यह अंधविश्वास का खेल चलता रहा और पूरा गांव इसे देखने के लिए जुटता रहा। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पुलिस भी गांव आई, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और माहौल को देखते हुए हस्तक्षेप नहीं किया।
छठे दिन जब शव पूरी तरह सड़ने लगा और नाक फूट गई, तब महिला और उसके साथी मान गए कि युवक मर चुका है। इसके बाद परिजनों ने शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
