किसान ने धोखे से अंगूठा लगवा कर खाते से रुपए गायब करने का लगाया आरोप

SHARE:

 

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव न्यामत पुर निवासी जसवीर ने बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक व बैंक स्टाफ पर जाल साजी करके अंगूठा लगवा कर खाते से रुपए गायब करने का आरोप लगाकर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया मेरा खाता (56760100003905) बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में संचालित है। जिसमें मैने 29 अक्टूबर 2024 को एक लाख चौतीस हजार रूपए का किसान क्रेडिट कार्ड लोन कराया था।

 

 

जब मैं बैंक में पैसे निकालने गया तो खाते में केवल 90 हजार रूपए ही थे। जबकि लोन एक लाख चौतीस हजार रूपए का कराया था। जब मैने इसके बारे में शाखा प्रबंधक से जानकारी करनी चाही तो शाखा प्रबंधक ने कहा बैंक मित्र वीरेंद्र से बात करके बताऊंगा। मेरे बाकी रुपयों का कोई हिसाब नही समझाया और इन्होने 5 नवंबर 2024 को खाताधारक को बगैर सूचना दिए खाते से 27 हजार पाँच सौ रुपए निकाल लिए। पीड़ित को तब ज्ञात हुआ कि जालसाजी करके रुपए निकाले गए हैं। पीड़ित ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!