- कबाब बेस्वाद होने पर कारीगर नासिर की हुई थी हत्या , Advertisement
- गोल्डन बाबा ,तंजीम को गिरफ्तार करके पुलिस ने घटना का किया था खुलासा ,
बरेली : कोर्ट ने प्रेम नगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में हुई कबाब कारीगर नासिर की हत्या मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए एक -एक लाख का अर्थदंड के साथ दोषी गोल्डन बाबा और तंजीम शम्सी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रेम नगर के कबाब कारीगर के हत्या के मामले में अदालत ने किला निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा और तजीम शम्सी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।अपर सत्र न्यायाधीश देवाशीष की कोर्ट ने आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों दोषियों पर एक -एक लाख का जुर्माना लगाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीडीए की बिल्डिंग से कुछ दूरी पर 4 मई 2023 की रात नासिर अपने दो कारीगरों के साथ सेंटर पर काम कर रहा था। इसी दौरान उत्तराखंड नंबर की इनोवा कार से दो युवकों ने आकर कबाब का ऑर्डर दिया। दोनों युवक नशे में थे।

