बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में अजीबों गरीब मामला सामने आया है जहां तांत्रिक द्वारा कही बात को सच मानने के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसका आज बरेली पुलिस ने खुलासा कर दिया । दरअसल 16 नवंबर को रूपवती नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने घटना के सबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया । पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस सहित , एक मोटर साइकिल , हेलमेट को बरामद किया है। बारादरी पुलिस के मुताबिक रूपवती की हत्या की साजिश सार्थक पुत्र रंजीत ने रची थी। सार्थक अपनी बहन पायल की मौत की वजह को रूपवती मानता था ।
इस वजह से सार्थक ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए सागर , और निखिल चंद्रा के मिलकर हत्या का प्लान रचा था। 16 नवंबर की रात को जब रूपवती बारात घर के पास खड़ी तभी सार्थक ने इशारा करके बताया कि यही रूपवती है। इसके बाद बाइक पर बैठे आरोपियों ने गोली मारकर रूपवती की हत्या कर दी थी।
तांत्रिक ने उसकी बहन की मौत की वजह एक महिला का बताया था
घटना का मुख्यारोपी सार्थक अपनी बहन पायल की मौत के बाद जगदीश नाम के तांत्रिक से मिला था तब तांत्रिक ने उसे बताया था कि उसकी बहन की मौत की वजह एक महिला है। इसके बाद वह रूपवती को अपनी बहन की मौत की वजह मानने लगा था ।इसी रंजिश में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रूपवती की हत्या करा दी।
फंदे से लटकर पायल ने दी थी अपनी जाना
सार्थक की बहन की कुछ महीने अपने ही घर में फांसी पर लटका हुआ शव मिला था । हालांकि सार्थक के परिवार ने मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था । वह अपनी बहन को बहुत प्यार करता था । लेकिन उसके पड़ोस में रहने वाली महिला रूपवती से अकसर विवाद होता था इस वजह से भी रूपवती को अपनी बहन की मौत का कारण मानने लगा था।
पुलिस ने यह किया खुलासा
एसओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला रूपवती की 16 नवंबर को बाइक सवार दो युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 20 नवंबर को हत्यारोपी सार्थक और उसके दोस्त सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में शामिल निखिल अभी फरार है। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से एक तमंचा ,एक मोटरसाइकिल , एक हेलमेट को बरामद किया है।