मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना: इनाम जीतकर अन्नदाताओं के चेहरे खिले

SHARE:

रिपोर्ट – दुष्येंद्र कुमार, बरेली

बरेली। मण्डी समिति कार्यालय सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत विजेता किसानों के चयन के लिए भव्य ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त (न्यायिक), बरेली मण्डल ने की। मौके पर मण्डी परिषद द्वारा किसानों के हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

ड्रा में बरेली सम्भाग के कुल 5095 किसानों द्वारा जमा किए गए 68,381 कूपन शामिल किए गए। छह त्रैमासिक और तीन छःमाही श्रेणियों में हुए इस चयन में कुल 117 किसान विजेता बने। त्रैमासिक ड्रा में किसानों को पंपिंग सेट, एलईडी टीवी, पावर स्प्रेयर और मिक्सर-ग्राइंडर जैसे आकर्षक पुरस्कार मिले। वहीं छःमाही बम्पर ड्रा में 35 हार्स पावर का ट्रैक्टर, सीटयुक्त पावर टिलर, पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर/रीपर और सोलर पावर पैक संयंत्र जैसे बड़े इनाम शामिल थे।

कार्यक्रम में उपनिदेशक (प्रशा./विपणन) मण्डी परिषद, मण्डी सचिव, सम्भागीय लेखाधिकारी, बरेली समेत सभी मण्डियों के सचिव, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। विजेताओं के नाम घोषित होने पर सभागार तालियों से गूंज उठा। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना किसानों को प्रोत्साहित करने और खेती में आधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

इस प्रकार 20 नवंबर 2025 को आयोजित इस ड्रा में कुल 117 किसानों का चयन किया गया, जिससे किसानों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!