बरेली।सर्वधर्म एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल बरेली में देखने को मिलेगी। सर्व धर्म एकता समिति (रजिo) बरेली की ओर से सिविल लाइन क्षेत्र में आयोजित एक विशेष समारोह में यह घोषणा की गई कि आगामी भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा
कार्यक्रम के दौरान भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्या, स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी और भगवान वाल्मीकि सद्भावना मेले के अध्यक्ष मनोज थपलियाल का पगड़ी पहनाकर और फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
सर्व धर्म एकता समिति (रजिo) के अध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन नूरी ने कहा कि सभी धर्म बराबर हैं और समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए जरूरी है कि हम एक-दूसरे के पर्वों में शामिल होकर सौहार्द का संदेश दें। उन्होंने कहा कि जब हर धर्म के लोग एक-दूसरे की खुशियों में शरीक होंगे तो गंगा-जमुनी तहजीब और मजबूत होगी।
समिति के महासचिव मोहम्मद दारा एडवोकेट ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हर धर्म का आदर करना है। निःस्वार्थ भाव से समाज में नैतिक कार्यों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर चलना ही हमारी असली ताकत है।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य देवेश आर्या ने किया। इस दौरान भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्या ने समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पगड़ी एवं फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ. सरताज हुसैन नूरी, मीसम जैदी, मोहम्मद दारा एडवोकेट, मोहम्मद फारूक, विजय बाल्मीकि, रंजीत कुमार (पार्षद), देवेश आर्या, राहुल शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद इमरान, जियाउल मुस्तफा मोनू और जुहैब हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
