बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सुनहरे सपने बुन रहा था इस बीच उसकी खुशियां उस समय काफूर हो गई ,जब दुल्हन शादी से कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। ऐसे में दुल्हन के भाग जाने से दोनों परिवारों के माथे पर बल ला दिए। परिवार ने दुल्हन के ढूंढने के प्रयास किये पर कोई सुराग नहीं लग सका । जिसके बाद दुल्हन परिजनों ने अपनी बदनामी होता देख खामोशी साध ली और जानकारी पाते ही लड़के के परिजनों ने भी शादी से इंकार कर दिया।
यह मामला मीरगंज क्षेत्र के एक गांव का है जहा 19 साल की युवती की शादी एक युवक से 14 फरवरी को होनी थी। शादी की सारी तैयारियां होने के साथ कार्ड भी बट चुके थे। इस बीच 31 जनवरी की रात को दुल्हन घर से गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने सोचा की बेटी आसपास क्षेत्र में किसी के पास गई होगी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी जब युवती वापस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी । तब पता चला युवती गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई है।
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही दुल्हन के गायब होने की सूचना दूल्हे पक्ष को लगी। तो युवती के परिजन दूल्हे पक्ष के घर पहुंचने से पहले ही ताला लगाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा हुआ है । फिलहाल पुलिस युवती की छानबीन कर रही है।पता यह भी चला है कि युवती घर सें शादी का जोड़ा 60 हज़ार रुपए,दो साड़ी,सोने के चैन,कुंडल लेकर फरार हो गई है। हालांकि यह घटना क्षेत्र में तेजी से सुर्खियां बटोर रही है पर इतना साफ है कि यह घटना उन मां बाप के लिए जरूरी है जो खुद ही अपने बच्चों के लिए निर्णय ले लेते हैं। स्थानीय लोगो के मुताबिक यह घटना कुछ दिन पहले की है।
