बरेली । शीशगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी विवाद को लेकर एक नर्स ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। नाराज़ नर्स ने दूसरी नर्स के कार्यालय का ताला और लेबर रूम का दरवाजा तोड़ दिया। इस अचानक हुई घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों समेत प्रसव के लिए आई महिलाएं डर के मारे इधर-उधर भागने लगीं।
स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स पूनम और सुमनलता के बीच लंबे समय से निजी क्लिनिक चलाने को लेकर विवाद चल रहा था। पिछले महीने दोनों के क्लिनिकों पर एसीएमओ की कार्रवाई के तहत छापा पड़ा था और क्लीनिक सील कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि उसी विवाद का परिणाम आज देखने को मिला, जब नर्स सुमनलता ने गुस्से में आकर पूनम के कमरे का ताला तोड़ दिया और लेबर रूम की किवाड़ भी क्षतिग्रस्त कर दी। उस समय पूनम टीकाकरण के लिए अस्पताल परिसर में ही मौजूद थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नर्सों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। शांति भंग की धाराओं में दोनों का चालान कर दिया गया।
अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इनमें से एक नर्स पहले भी अपने अधिकारियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करा चुकी है, जिनमें एक डॉक्टर को जेल भी जाना पड़ा था। इसी कारण से वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से कतराते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बरेली डॉ. विश्राम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ की जानकारी मिली है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और विभागीय जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग भी जरूरी कदम उठाएगा।
