दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जल्द दिव्यांगों को उपलब्ध कराएगा सहायक उपकरण ,

SHARE:

 

बरेली :  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की अंग सहायक उपकरण अनुदान योजना अंतर्गत निम्न सहायक उपकरण नि शुल्क उपलब्ध किए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत  ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र,एम आर किट,लेप्रोसी किट, स्मार्ट  केन, बनावटी  हाथ पैर सहायक उपकरण प्राप्त किये जा सकते है।  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी  योगेश पांडे ने बताया कि 26.08.2022 के बाद के लाभार्थी वेब पोर्टल https://divyangjanup.gov.in ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात ही सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लाभार्थी के निम्न प्रपत्र होना अनिवार्य हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत 40% अथवा इससे अधिक दिव्यांगता का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत होगा, आधार कार्ड,राशन कार्ड नंबर, एक फोटो सरकारी ,चिकित्सा की संस्तुति आदि।जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें गत 3 वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं,तथा उन्हें सहायक उपकरण की आवश्यकता है,निर्धारित पोर्टल पर जन सुविधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!