देवरनियाँ । दिल्ली क्राइम ब्रांच अपराध शाखा शाखा सेक्टर नंबर 16 रोहिणी दिल्ली पुलिस ने थाना नवाबगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी कुंडा कोठी स्थित रंजीत पुत्र प्रेमपाल के घर छापा मारा। आप है कि रंजीत पुत्र प्रेमपाल दिल्ली से एक नाबालिक युवती को भगाकर ले आया था। दिल्ली क्राइम ब्रांच युवती की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसके घर पहुंची और युवती को बरामद कर अपने साथ ले गई।
टीम की छापामारी के दौरान युवक रंजीत अपने घर नहीं था। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती दिल्ली से लगभग तीन माह पूर्व से गायब थी जिस युवक रंजीत बहला फुसलाकर ले आया था जो उसके घर पिछले ढाई तीन माह से रह रही थी। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में दर्ज है।
युवती नाबालिक बताई जा रही है। युवती को गिरफ्तार करने आई क्राइम ब्रांच की टीम में इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, महिला हेड कांस्टेबल शुबन्या आदि रहे।
