सपा के घोषित प्रत्याशी ओमान रज़ा भी कार्यकारिणी में हुये निर्विरोध निर्वाचित, पार्टी कार्यालय पर हुआ स्वागत

SHARE:

 बरेली।नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव हुआकार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से 6 को पर्ची सिस्टम से बाहर होना था इनमें दो सदस्य सपा व दस भाजपा के सदस्य थे , चुनाव में भाजपा के 5 व सपा के एक सदस्य स्वाले नगर से पार्षद अलीम खां सुल्तानी कार्यकारिणी से बाहर हो गए जबकि वार्ड – 74 से पार्षद सलीम पटवारी कार्यकारिणी में बने रहेंगे।वहीं निर्विरोध हुए चुनाव में भाजपा के पाँच व सपा के एक मौलानगर से पार्षद ओमान रज़ा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव के पश्चात् ओमान रज़ा पार्षदों के साथ पार्टी कार्यालय पहुँचे जहाँ जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने फूल माला पहना कर व मौजूद सपा नेताओं ने मिठाई खिलाकर पार्षद ओमान रज़ा का स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम में महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, राजेश मौर्या, नाजिम कुरैशी, धीरज हैप्पी, पार्षद गण में सर्वश्री मो. आरिफ़ कुरैशी, शमीम अहमद, गुल बशर अंसारी, सनी मिर्जा, मोहसिन खान, सरदार सुरेन्द्र भाटिया, संजीव कश्यप, रेहान अंसारी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!