बहेड़ी। नगर के मोहल्ला शाहजी नगर में आस्तान ए ताजुल अशफिया व खानकाहे शेरिया में होने वाले तीन रोज़ा उर्स ए शेरी व दस्तार बन्दी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उर्स का आगाज़ 21 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर को सम्पन्न हो जायेगा।
नगर के मोहल्ला लाइन पार स्थित खानकाहे शेरिया में 56वां उर्स ए बन्ने मियां व 9वां उर्स ए ताजुल अशफिया के तीन रोजा उर्स ए शेरी का आगाज़ 21, 22, 23, अक्टूबर को होगा।
उर्स ए शेरी की तारीखें घोषित होते ही खानकाह शरीफ पर उर्स मुबारक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह जानकारी खानकाह शेरिया बहेड़ी के साहिबे सज्जादा खालिद मियां व अल्हाज निशात मियां और साबिर मियां ने दी। उर्स ए शेरी का पोस्टर जारी करने के दौरान सभासद सलीम चंदा सभासद वाजिद हुसैन अंसारी समाजसेवी अशफाक हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20