सड़क हादसे में युवक की मौत ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, आक्रोश में किया रोड जाम

SHARE:

बरेली ।प्रेमनगर क्षेत्र में हार्टमैन पुल पर एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक सचिन (21) पुत्र रमेश निवासी गड़ी चौकी थाना किला जैसे ही घटना में घायल हुआ उसे तुरंत पड़ोस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

 

परिजनों ने बताया कि सचिन रात 12 बजे के पास किला क्षेत्र के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ पार्टी करने की बात कहकर गया था बाद में हार्टमैन पुल के पास हादसे में घायल होने की सूचना मिली थी। सचिन के परिजन दिनेश ने बताया कि उसे शक है कि सचिन के सिर पर लोहे की रॉड मारी गई है। वह घटना के सम्बंध में पुलिस से शिकायत करेंगे।इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि युवक की सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आक्रोशित परिजनों ने अलखनाथ रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन किया । सूचना होते ही  स्थानीय लोग बड़ी संख्या लोग में पहुंच गए। वही घटना जानकारी होते ही कई थानों के पुलिस के साथ आलाधिकारी भी पहुंच गॉज। दरसल  शनिवार देररात को  प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन पुल पर एक पेठा व्यापारी सचिन की शनिवार देररात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने उसकी हत्या करने के शक उसके दोस्त पर जताया हैं । मृतक का दोस्त घटना के बाद से फरार है। वहीं परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रोड पर आ गए । अलखनाथ रोड जामकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे । यह देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए । मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक और एसओ संदीप सिंह ने लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया और युवक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!