नहाते समय करंट लगने से महिला की मौत

SHARE:

मीरगंज।फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधीनगर निवासी एक महिला अपने घर पर टंकी से नहा रही थी।तभी टंकी के ऊपर 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिर गया।जिससे टंकी में करंट लग फैल गया। करंट इतना जबरदस्त था कि महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। जैसे ही स्वजन ने महिला को अचेत अवस्था मे पड़ा देखा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

 

 

 

 

22 वर्षीय अंजिल पत्नी कमल मौर्य निवासी लोधीनगर  दोपहर 12 बजे के समय 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पानी की सप्लाई पर गिर गया।पानी में करंट आ गया वह उसी समय टंकी के पानी से नहा रही थी।करंट लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।उधर महिला का पति इन बातों से अनजान सब्जी की दुकान लगा कर बाजार में बेच रहा था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!