बाइक से नशीले इंजेक्शनो की तस्करी करते दम्पति गिरफ्तार

SHARE:

शीशगढ़। मुखबिर की सूचना पर गस्ती पुलिस ने बाइक सवार दम्पति को नशीले इंजेक्शनो की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया।दम्पति के पास से पुलिस ने नशे के इंजेक्शन,बिक्री के रुपए,एक मोबाइल व तस्करी में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर तीन लोगों  के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर पकड़े गए दम्पति को जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उपनिरीक्षक भूरे लाल पुलिस टीम के साथ बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर गस्त पर थे।तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि बाइक सवार दम्पति नशे के आदि लोगों को नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर बिश्वास करके बीसलपुर की पुलिया पर रुक कर पुलिस टीम ने उनके आने का इन्तजार किया।समय करीब 5बजे सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक व्यक्ति व पीछे बैठी बुर्का पहने महिला को रोककर तलाशी ली गईं।
तलाशी में महिला के पास से एक ग्रे कलर का हैंडबैग मिला।जिसमें डाइजेपॉम के 38,बाई नोर्फ़ीन के 39 तथा एविल के 38 कुल 115 इंजेक्शन तथा इंजेक्शन बिक्री के 800रुपए,एक मोबाइल बरामद हुआ।थाने लाकर पूछताछ में दम्पति ने अपना नाम रेहान उर्फ़ फुरकान पुत्र सब्बो खान,गुड़िया पत्नी रेहान निवासी मोहल्ला सीरी बाबा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर बताया।बरामद इंजेक्शनो के बारे में पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदि लोगों को मामूली कीमत में खरीदे हुए इंजेक्शन को 100से 500 रुपए में प्रति इंजेक्शन बेचते हैं।
नशे की तीब्रता बढ़ाने को एविल के इंजेक्शन को डाइजेपॉम में सम्मिलित कर नशे की तीब्रता को बढ़ाते हैं।जिससे हमारे नशे की दबाई की खरीद दारी व ग्राहक बढ़ जाते हैं।इस कारोबार में अच्छा लाभ होता है।नशे के कारोबार को दम्पति मिलकर पिछले दो साल से कर रहे हैं।रेहान उर्फ़ फुरकान ने पुलिस को यह भी  बताया कि नशे के इंजेक्शन उसकी पत्नी गुड़िया विभिन्न मेडिकल स्टोरों से खरीद कर लाती हैं।
पकड़े गए इंजेक्शन रिछा थाना देवरनिया निवासी रेहान से खरीदे हैं।पुलिस ने रेहान उर्फ़ फुरकान,गुड़िया निवासी मोहल्ला सीरी बाबा बिलासपुर रामपुर व रेहान निवासी रिछा,देबरनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दम्पति को जेल भेज दिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!