आक्रोशित कांवड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम , यह थी वजह

SHARE:

महंत पिकअप के टक्कर से हुए थे घायल ,विधायक ने बिगड़ते हुए मामले को सुलझाया ,

नवाबगंज। पीलीभीत के रामपुरा मिस्र से महंत हेमराज के नेतृत्व में कछला से जल लेकर कांवरियों का जत्था नवाबगंज से सुबह करीब 6 बजे रामपुरा के लिए जा रहा था।  जत्था नवाबगंज में  हाईवे से गुजर रहा था कि जय गुरुदेव द्वार के निकट पिकअप ने महंत को टक्कर मार दी।  टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।  इस पूरे घटनाक्रम को हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे ना तो पिकअप को पकड़ने का प्रयास किया और ना ही महंत को उठाया। पुलिस कर्मियों के रवैया के चलते कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर नगर से पहुंचे शिव भक्तों ने घायल महंत को संभाला और उपचार हेतु क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर एमपी आर्य के पास लेकर गए ,जहां क्षेत्रीय विधायक ने महंत महंत को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे और कांवरियों को समझा कर जाम खुलवाया।

 

 

 

बरेली पुलिस का पक्ष :

 

कांवरियों को समझाने में नाकाम रहा प्रशासन:
पुलिस कर्मियों के रवैया से दुखी   कांवरियों के हाईवे पर जाम लगाने की सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार कंबोज सीओ अमित कुमार गौतम के साथ ही एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए और कांवड़ियों को   समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासनिक अमला कांवड़ियों को शांत करने में असफल रहा। बाद में विधायक की पहल से बात बन पाई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!