बरेली में सपा का पीडीए अभियान ,रहपुरा जागीर में सपा नेताओं ने भाजपा पर गिन गिनकर किये हमले

संविधान में नहीं है भाजपा की आस्था

SHARE:

सपा नेताओं ने भाजपा पर बोला हमला

बरेली। बाबा साहब पर संसद में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा की गई अपमान जनक टिप्पणी से उपजे आक्रोश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब इस लड़ाई को व्यापक स्तर पर उठाने की तैयारी में जुट गए  है । इसी कड़ी में सपा ने विधानसभा स्तर पर सेक्टरों में “पी. डी. ए चर्चा” कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश ज़िला व महानगर संगठन को मिले हैं।

 

जिसके तहत आज महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अगुवाई में शहर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हसीब खान के द्वारा सेक्टर 21 रहपुरा चौधरी में कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि भाजपा के जो अंदर है वह अब सभी के सामने आ चुका है इन लोगों का संविधान पर कोई भरोसा नहीं है यह लोग लोकतान्त्रिक व्यवस्था को समाप्त कर हिटलर शाही लाना चाहतें हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह लोग धर्म का नशा देकर लोगों को देश की गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करना चाहते हैं। अब समय आ गया इस जनविरोधी सरकार की गली – गली जाकर पोल खोली जाए।
इसी कड़ी में महानगर उपाध्यक्ष और शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार ने कहा भाजपा पी. डी. ए समाज से नफरत करती है और यह सरकार संविधान पर लगातार हमले कर लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी है। हम अखिलेश यादव का धन्यवाद देना चाहते हैं कि वह बहुत ही मज़बूती के साथ पी. डी. ए की लड़ाई लड़ रहें हैं और पी. डी. ए के लोग भी समाजवादी पार्टी के साथ अपने को मज़बूत महसूस कर रहें हैं।
इसी कड़ी में कार्यक्रम के आयोजक शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान ने कहा दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग पर ज्यादिति इस भाजपा सरकार में जगजाहिर है। अब सभी एकजुट होकर अखिलेश यादव को मजबूत करें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि महानगर क्षेत्र की शहर विधानसभा क्षेत्र को 45 सेक्टरों और 6 जोनों में और कैंट विधानसभा क्षेत्र को 35 सेक्टरों और 5 जोनों में विभाजित कर महानगर संगठन के उपाध्यक्ष और सचिवों व पार्षदों को इस 1 माह चलने वाले “पी. डी. ए चर्चा” कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने सौंपी है।

इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष और जोन के प्रभारी खालिद खाँ, महानगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, महानगर सचिव सैयद ज़मील अहमद, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, हाज़ी शकील, इंजिनियर अब्दुल हफ़ीज़ खान, शिवम प्रजापति, रिजवान खान, रिंकू मौर्या, लाल बहादुर गंगवार, पुष्पेंद्र गंगवार, पूर्व पार्षद आशिक हुसैन, पार्षद प्रत्याशी राशिद खान, वरुण राजपूत आदि प्रमुख लोग पी. डी. ए चर्चा कार्यक्रम में मौजूद रहें।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!