कलेक्ट्रेट पहुंचे चौकीदारों का हल्ला बोल, अपने साथी चौकीदार के लिए मांगा इंसाफ

SHARE:

बरेली :ज़िलेभर के चौकीदारों नें कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोला मीरगंज में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाखुश दिखे चौकीदारों ने प्रदर्शन कर एसीएम द्वितीय को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया किरिपोर्ट में हेराफेरी की गईं है। इस मौके पर राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया ।

 

 

इसके बाद पार्क से प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करके अनूप त्रिपाठी ने बताया कि बरेली के चंद्रसेन चौकीदार पुत्र झाझन लाल ग्राम खमरिया सानी मण्डलपुर थाना मीरगंज का चौकीदार था ।पूरी ईमानदारी से अपनी इयूटी थाना मीरगंज में किया करते थे।29 अक्टूबर को गाँव के तीन लोग चंद्रसेन चौकीदार को घर से बुला करके ले जाते है बाद तीनों ने मिलकर के चंद्रसेन चौकीदार की निर्मम हत्या करके लाश को रास्ते में फेंक कर फरार हो गए । इतना ही नहीं घटना तीनों मुल्जिमान हत्या अभियुक्त द्वारा चंद्रसेन को मारते समय पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है ।

 

परिजनों का आरोप है पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बनाई है। थाना प्रभारी ने जाल साझी करके तीनों मुल्जिमान को थाने बैठा करके दूसरे दिन 116/151 धारा में चालान करके छोड़ दिया गया। परिवार वाले मांग करते हैं कि चंद्रसेन चौकीदार की हत्या की घटना का पर्दाफाश किया जाए, तीनों हत्या के आरोपियों कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये। मृतक चौकीदार चंद्रसेन के परिवार को 20 लाख रुपये की मांग की है। सजीव कुमार, दिलदार ,बबलू , संजू कुमार , संजीव कुमार , कन्हैया वीरपाल, गंगाराम, शेख बाबू, पवन कुमार ,हेमंत,रंजीत बिंद, चंद्रपाल , सूरजपाल , जितेंद्र कुमार , अमित कुमार , राहुल ,सुरेश चंद्र , चतुर्भुज आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!