ज्योतिष और क्राइम का कॉकटेल है मनीष हत्याकांड!

SHARE:

  • पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके किया खुलासा
  • फिरौती लेने के मकसद में असफल होने पर अपराधियों ने मनीष की ली थी जाना
भीम मनोहर
बरेली । फरीदपुर से अपहरण किये गए लेखपाल मनीष कश्यप हत्याकांड ज्योतिष और क्राइम का कॉकटेल है , जहां हत्यारे ज्योतिष के सहारा लेकर हत्यारे खुद को बचाने के लिए प्रयास करते रहे । लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सके और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।फरीदपुर थाना क्षेत्र से 27 नवम्बर से लापता चल रहे लेखपाल मनीष कश्यप का शव कैंट थाना क्षेत्र के बभिया गांव के पास के रविवार को एक नाले से सड़ी गली हालत बरामद  कर  पुलिस ने  घटना का खुलासा कर दिया ।
पुलिस ने घटना के संबंध में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के साथ  घटना से स्थल से मृतक के तहसील के कुछ काजगात भी बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक मनीष कश्यप की हत्या उसके परिचितों ने फिरौती मांगने के मकसद से की थी । घटना वाले दिन 27 नवंबर को हत्यारोपी ओमवीर ,सूरज ,नन्हे  और नेत्रपाल  ने मनीष को तहसील गेट पर बुलाया और अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर ले गए इसके बाद सभी ने फरीदपुर बाईपास पर शराब पी इसके बाद वह मनीष को फार्म हाउस ले गए पर वह वहां हत्या की हिम्मत जुटा नहीं सके। बाद में कैंट थाना क्षेत्र के सुनसान जगह  गला दबाकर उसकी  हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया ।  घटना के वांछित नेत्रपाल और सूरज  अभी भी फरार है जिसकी तलाश के लिए बरेली पुलिस दबिश दे रही है। कुछ दिन पहले मनीष कश्यप की बरामदगी के लिए परिजनों ने बरेली कलक्ट्रेट गेट पर हंगामा काटा था तब जिले के आलाधिकारियों ने परिवार को सांत्वना देते हुए जल्द मामले के खुलासे की बात कही थी।
एडीजी रमित शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी क्राइम को खुलासे की जिम्मेदारी थी। तब से एसओजी की टीम फरीदपुर में डेरा डाली हुई थी। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मनीष कश्यप घटना का खुलासा कर दिया गया है। मनीष की हत्या उसके परिचितों ने चार लाख की फिरौती लेने के मकसद  से की  थी पर पुलिस के डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके। पर उन्होंने अपहरण करने के दिन मनीष की हत्या कर दी थी।
ओमवीर की तंगी की  वजह बना मनीष हत्याकांड
पुलिस के मुताबिक ओमवीर की दो पत्नियां है। एक नोएडा में तो दूसरी बरेली में रहती है। वही ओमवीर की आर्थिक स्थिति पर बिगड़ती जा रही थी। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष के अपहरण करके फिरौती मांगने की साजिश रची थी। पुलिस को इस बात के साक्ष्य भी मिले है इसके तहत वह अपने रिश्तेदारों से गूगल पे पर 100 -100 रुपये तक मांगता था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!