घर से लापता हुए युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला

SHARE:

– मृतक के पिता ने गांव के ही कुछ युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

Advertisement

बहेड़ी। घर से लापता हुए युवक का शव धर्मस्थल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक की मौत के बाद उसके पिता ने कुछ लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है।

 

 

 

 

थाना बहेड़ी के ग्राम गुरसोली निवासी तोताराम का कहना है कि बीती 4 तारीख़ की शाम उसके 23 साल के पुत्र कमल कुमार को गांव के ही चार युवक अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार को उसे नारायण नगला चौकी के एक सिपाही ने बताया कि उसके पुत्र कमल कुमार की मौत हो चुकी है एयर उसका शव ग्राम उनई व नारायण नगला के बीच धर्मस्थल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला जिसको पुलिस ने सरकारी अस्पताल में पहुंचा दिया है।

 

 

 

मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि जो लोग उसके पुत्र को घर से बुलाकर ले गए थे उन्होंने ही उसके पुत्र की हत्या की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!