बहेड़ी। नगर पालिका के क्वाटर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्वाटर के आसपास रहने वाले लोगों ने क्वाटर से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसमें एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर जाँच पड़ताल कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को नगर के डाक घर के पास बने नगर पालिका क्वाटर के बंद कमरे से बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बेड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान आशीष पुत्र सुधीर सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई।
घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने वहां से वहां से साक्ष्य एकत्र किये। इस बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी युवक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
