मुमताज अली
बहेड़ी/पंतनगर। उत्तराखंड के पंतनगर इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां यूनिवर्सिटी के फार्म के पास एक नाले से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय लक्षण कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विहारीपुर, कोतवाली बहेड़ी, जिला बरेली के रूप में हुई है। वह बीते चार दिन से लापता था।
परिजनों के मुताबिक, लक्षण कुमार 28 जून को अपनी बुलेट बाइक (UK 06 AQ 3105) से किच्छा किसी जरूरी काम से गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली बहेड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
1 जुलाई को पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के फार्म क्षेत्र में पाके नाले के पास एक शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि बारिश के कारण फिसलन की वजह से युवक बाइक से गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई।
हालांकि, मृतक के परिवार ने हादसे की थ्योरी को खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि लक्षण कुमार कभी नशे में नहीं रहते थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी और सच जल्द सामने लाया जाएगा।
