ओमकार गंगवार,
मीरगंज (बरेली)। पीलाखार नदी में शनिवार को डूबे युवक का शव एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर कार ढूंढ निकाला। शव घटना स्थल से तकरीबन एक किलो मीटर दूर गांव की मढ़ी के समीप नदी में मिल सका। शव मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मचा गया। मौके पर मौजूद मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बरेली भेज दिया।
बता दें कि बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली की गौंटिया निवासी खेमकरन कश्यप का 28 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद गांव के समीप पीलाखार नदी में नहाने के दौरान विगत शनिवार को दोपहर बाद तकरीबन 03.30 बजे डूब गया था। दुर्गा प्रसाद के शनिवार को डूबने के उपरांत जानकारी मिलने पर ग्रामीण गोताखोरों ने भी कई घंटों तक नदी में तैर कर एवं डुबकी लगा-लगा कर कई घंटों तक उसे तलाशने हेतु कड़ी मशक्कत देर शाम तक की थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी थी।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के बुलावे पर दो दर्जन एनडीआरएफ टीम रविवार को दोपहर में पीलाखार नदी पर पहुंची थी। और दो स्टीमर के जरिए सिंधौली से गांव जौनेर तक पीलाखार नदी में युवक के शव को तलाशा गया। स्टीमर के प्रेशर से शव नदी में उपर उतराने लगा। और एनडीआरएफ टीम ने शव को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे उपरांत घटना स्थल से तकरीबन एक किलो मीटर दूर मढ़ी के समीप नदी से बरामद कर लिया।
शव मिलते ही परिवार में मच गया कोहराम
नदी में डूबे युवक दुर्गा प्रसाद का शव मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
मां पूनम व पिता खेमकरन और रक्षाबंधन करने आयी सभी बहनें बुरी तरह से बिलखने लगीं। और पत्नी कुंती व तीनों मासूम बच्चे विष्णु, यश और वर्षा भी अपने पिता के शव को देख बुरी तरह बिलखने लगे। मृतक युवक दुर्गा प्रसाद भूमिहीन है और वह बुढ़िया काता की फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह बोले-
मीरगंज केतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि शनिवार को पीलाखार नदी में डूबे युवक दुर्गा प्रसाद कश्यप का शव एनडीआरएफ की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। और शव को पीएम हेतु बरेली भेज दिया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
