शीशगढ़ (मानपुर)।
घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने दरवाजे की झिर्री से झाँककर देखा तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—महिपाल का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था।
परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, महिपाल रविवार रात खाना खाकर सोया था। सुबह उसके पिता और भाई मजदूरी के लिए निकल गए थे। घर पर केवल महिलाएं थीं। जब वह देर तक नहीं जागा, तो महिलाओं ने दरवाजे से झांककर देखा और घटना की जानकारी पिता को दी। इसके बाद वे काम से लौटे और शव को नीचे उतारा।
महिपाल परिवार के पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और सभी सदस्य मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं।
चौकी प्रभारी नैपाल सिंह ने बताया कि युवक ने मफलर के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
