देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत देवरनियाँ के सेमी खेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा से पहले महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा।ब्रह्म देव स्थान के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है । जिसका शुभारम्भ रविवार को महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र पहन कर सिर पर मिट्टी के कलश यात्रा निकाली गई । श्रीमद् भागवत कथा स्थल से 11 बजे कलश यात्रा निकाल कर के ब्रह्मदेव स्थान पर पूजा अर्चना के बाद शिव मन्दिर सेमीखेड़ा तिरहा से रेलवे फाटक होते हुए ग्राम पंचायत ढकिया की देवरनियाँ सेतु नदी से जल लेकर पुनः कथा स्थल पर पहुँचकर कलश यात्रा संपन्न हुई । और दो बजे से कथा वाचक साध्वी अंजली शास्त्री शाहजहांपुर के द्वारा भक्तों को कथा सुनाई । इस दौरान परीक्षण महावीर आचार्य जी, आशीष गंगवार राष्ट्रीय वजरंग दल नगर अध्यक्ष देवरनियाँ, नरेश कुमार , मास्टर क्षेत्रपाल , वीरेन्द्र कुमार , सत्यपाल गंगवार, सन्तोष कुमार गंगवार, रमेश कुमार, बाबू राम, नरेन्द्र कुमार, मुकेश गंगवार, सोमपाल, मोहन स्वरूप गंगवार, कुन्दन लाल, उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
