बीडीए ने रिनॉल्ट कार शोरूम को किया सील , पार्क ग्रांड होटल पर भी चलाया कार्रवाई का चाबुक 

SHARE:

 

बिना मानचित्र के आरोप में बीडीए की कार्रवाई ,

बरेली :  प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज  रामपुर रोड के  सी0बी0 गंज संचालित रिनॉल्ट कार शोरूम को सीलबन्द किया व  पीलीभीत बाईपास रोड पर संचालित पार्क ग्रान्ड होटल पर कार्रवाही करते हुए  प्रशमन शुल्क के रूप में रूपये 20 लाख जमा कराये ।बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने  विकास क्षेत्र के अन्तर्गत आनन्द स्वरूप अग्रवाल द्वारा रामपुर रोड, निकट-मथुरापुर, सी0बी0 गंज बरेली पर रिनॉल्ट कार शोरूम का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्व प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध शोरूम को सीलबन्द किया गया तथा इसके अतिरिक्त पीलीभीत बाईपास रोड पर पार्क ग्रान्ड होटल का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये संचालन किये जाने पर  योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा शमन के मद में रूपये-20 लाख प्राधिकरण को दिए हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!