भोजीपुरा (बरेली)। मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से आरोपी को महज एक घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है, जब छात्रा छुट्टी के बाद कॉलेज से अपने गांव लौट रही थी। रास्ते में घंघोरा घंघोरी निवासी अहसान अली नाम के युवक ने उसे रोककर अशोभनीय हरकत की। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
छात्रा ने तत्काल अपने मोबाइल से परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए अहसान अली को कुछ ही समय में दबोच लिया। भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बुधवार को उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
