फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

SHARE:

बरेली।  सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर में फायरिंग कर बाइक सवारों को लूटने का प्रयास करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 16 अक्टूबर 2024 को बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति से लूटपाट की कोशिश की थी और विरोध करने पर फायर कर उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद से आरोपी पारस की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी।

 

घटना के दिन आरोपियों ने नेकपुर से गुजर रहे एक व्यक्ति को घेरकर लूटने का प्रयास किया था। बचाव में पीड़ित के चिल्लाने पर आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया था। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की धरपकड़ में कई टीमों को लगाया था।

27 नवंबर की रात करीब एक बजे थाना सुभाषनगर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह फरार होने की कोशिश करता रहा। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान पारस पुत्र डोरीलाल निवासी एलआईसी कॉलोनी, मुंगी नगर थाना इज्जतनगर के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी पर पहले से लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया।थाना सुभाषनगर प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसएसआई सुनील कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!