शीशगढ़, बरेली।कस्बे के मोहल्ला नीम तले में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया जब जर्जर विद्युत पोल से हाइटेंशन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। सौभाग्यवश रात के समय सड़क सुनसान थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ले में एक लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ा विद्युत पोल खतरे का कारण बना हुआ है, जिस पर हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों ने इस पोल को बदलवाने के लिए विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बीती रात करीब 11 बजे जब तार टूटकर गिरा, तो आसपास के लोगों ने तत्काल विद्युत उपकेंद्र को सूचना दी। इसके बाद विद्युत आपूर्ति को अस्थाई रूप से रोका गया और तार जोड़कर आपूर्ति बहाल की गई।
वाहनों के लिए भी बना हुआ है खतरा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जर्जर पोल से लटके तार इतने नीचे हैं कि भारी वाहन निकलने में जोखिम बना रहता है। यह स्थिति कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
ग्रामीणों ने एक बार फिर विद्युत विभाग से मांग की है कि इस पोल को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले ही एहतियातन कदम उठाए जा सकें। विभागीय चुप्पी को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
