इटौआ गांव में मिट्टी डालकर बंद की नाली, मामले की एसडीएम से शिकायत

SHARE:

देवरनियाँ । तहसील क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी महेश पाल, मुकेश कुमार, तोताराम, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार व भूप राम उप जिलाधिकारी बहेड़ी को दिए  शिकायती पत्र में बताया कि गांव में गिरधरपुर से बसुधरन जागीर रोड के दोनों तरफ पानी निकास हेतु नालिया बनी हुई है । जिनमें गांव की पश्चिम दिशा की ओर पानी जाता है। इन नालियों का निर्माण ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया है। नालियों से सटे रंजीत व संजीव के घर बने हैं।

Advertisement

 

 

ग्रामीणों का आरोप है , कि रंजीत व संजीव ने नालियों में मिट्टी डालकर पानी का निकास बंद कर दिया है । जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी बहकर जाता है घरों में भर रहा है। गंदे पानी से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने गंदे पानी की वजह से गांव में बीमारियां फैलने की आशंका जताई है। बैंक ग्रामीण का आरोप है, कि जब उन्होंने रंजीत बात संजीव से नाली से मिट्टी निकालने को कहा तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और गाली गलौज करने लगे बोले कि जो नाली से मिट्टी निकालने की कोशिश करेगा उसे हम जान से मार देंगे। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से नाली को साफ कराकर गांव के गंदे पानी को निकालने की गुहार लगाई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!