सवारियां बैठाने को लेकर हुए विवाद में टेम्पू चालक ने बस चालक का सिर फोड़ा

SHARE:

शीशगढ़। कस्बे के बरेली बस अड्डे पर सवारियां विठालने को लेकर हुए झगड़े में टेम्पू चालक ने बस चालक के सिर में लोहे की राड मारकर सिर फोड़ दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर घायल चालक को मेडिकल को भेजकर बस और टेम्पो को सीज कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार  रविवार सुबह  लगभग 11 बजे शीशगढ़ से बरेली को चलने वाली निजी बस के ड्राइवर साबिर  पुत्र सफ़दर अली निवासी नबाव नगर का शीशगढ़ से धनेटा फाटक तक चलने वाले टेम्पू चालक दीपक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बसई थाना शाही से सवारियां बैठाने  को लेकर झगड़ा हो गया था।

Advertisement

 

 

 

 

 

झगड़े में टेम्पू चालक दीपक ने लोहे की राड बस चालक साबिर  के सिर में मारकर सिर फोड़ दिया।झगड़े की सूचना मिलने पर बस चालक का भाई शब्बू तुरंत घर से डंडा लेकर मौके पर पहुँच गया।उधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गईं।पुलिस ने मौके से बस चालक के भाई और टेम्पू चालक को गिरफ्तार कर थाने लाकर शांति भंग में चालान कर दिया।घायल बस चालक को पुलिस ने मेडिकल को भेज कर बस और टेम्पू को सीज कर दिया।घायल बस चालक साविर ने बताया  कि टेम्पू चालक जबरन बस के आगे टेम्पू लगाकर सवारियां भर रहा था।विरोध पर झगड़ा कर सिर में लोहे की राड मार सिर फोड़ दिया।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायल बस चालक को मेडिकल को भेजकर दो लोगों को शान्ति भंग में चालान कर बस और टेम्पू को सीज कर दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!