भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने ननिहाल में रह रहे युवक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो आरोपी घर पर नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कस्बा धौंराटांडा में कल बुधवार को गए हुए थे।उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी।तभी ननिहाल रह रहे एक युवक ने किशोरी को अपने रिश्तेदार के मकान में बुलाया और उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की। आरोप है युवक गांव के पास ही खेत में खींचकर ले गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी ने बुधवार देर शाम पहुंचे अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। किशोरी के पिता आज बृहस्पतिवार को घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को दी। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने चौकी इंचार्ज धौंराटांडा संजय कुमार को घटना जांच हेतु गांव भेजा। लेकिन आरोपी पक्ष डर के कारण घर से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है।जांच में आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
