ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक उतरे सड़को पर

SHARE:

बरेली। योगी  सरकार के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों के कई संगठन गुरुवार को सड़क पर उतर गए। इस मौके पर प्राइमरी के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में बरेली प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले तमाम प्राइमरी शिक्षक सेठ दामोदर दास पार्क में एकत्र होकर अपनी एकता को दिखाया । इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि सरकार ऑनलाइन उपस्थिति के फैसले को वापस ले। जब तक सरकार  अपना फैसला वापस नहीं लेती है तब उनका जिले में प्रदर्शन चलता रहेगा। शिक्षकों का यह भी कहना था कि सरकार शिक्षकों के देखते हुए उन फैसलों को भी ले जो उनकी पूर्व में भी मांगे रही है। शिक्षकों ने बताया कि अभी तक जिले में किसी भी विद्यालय ले शिक्षक द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। बता दें प्रदर्शन में जिले के तमाम शिक्षकों के संगठन एक साथ ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे थे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!