आधार ओटीपी से जुड़ेगा तत्काल टिकट सिस्टम, जनसेवा टीम ने किया रेलवे की नई व्यवस्था का स्वागत

SHARE:

बरेली।रेलवे टिकट बुकिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। यह नई व्यवस्था 15 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो गई है।

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने रेलवे की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे टिकटों की दलाली और कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा तथा आम यात्रियों को तत्काल टिकट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने इसे “यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दिशा में एक जरूरी कदम” बताया।

रेलवे के अनुसार, अब तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को उस मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करना होगा जो उनके आधार कार्ड से लिंक है। यह नियम IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, PRS काउंटर और अधिकृत एजेंटों सभी पर लागू होगा।

इस नए प्रावधान का मकसद फर्जीवाड़ा रोकना, टिकटों की पारदर्शी बुकिंग सुनिश्चित करना और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे तत्काल टिकट व्यवस्था में लंबे समय से जारी गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

अब तक यात्री केवल आईडी प्रूफ के आधार पर टिकट बुक करा सकते थे, लेकिन नए नियम के तहत आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज किए बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!