भोजीपुरा। भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा की अश्लील तरीके से एडिट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बारादरी का निवासी है, ने किसी तरह छात्रा का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। इसके बाद उसने छात्रा की फोटो को अश्लील तरीके से एडिट कर पहले उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर भेजा, फिर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी वायरल कर दिया।
छात्रा ने बताया कि आरोपी ने बदनाम करने की नीयत से इन तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखकर उन्हें उसके और उसके रिश्तेदारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी भेजा। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर छात्रा अपने परिजनों के साथ बुधवार को भोजीपुरा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
