राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उठाएं लाभ – डॉ. वैभव राठौर

SHARE:

02 अगस्त को सीएचसी मीरगंज में लगेगा शिविर, सांसद करेंगे शुभारंभ

मीरगंज (बरेली)।
जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 अगस्त को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन स्थानीय सांसद द्वारा किया जाएगा।

 

शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस वृहद शिविर में जिला अस्पताल बरेली के मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम मानसिक रोगियों की जांच व परामर्श प्रदान करेगी। जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति में मानसिक दिव्यांगता पाई जाती है, तो मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही मानसिक रोगों से संबंधित निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिल सके।

सीएचसी मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग भी किसी सामान्य बीमारी की तरह है, जिसका सही समय पर उपचार संभव है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!