स्वामी सोमनाथ इंटर कॉलेज का दबदबा कायम, तीनों विद्यालयों ने लहराया सफलता का परचम

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर
संवाददाता, शीशगढ़

बरेली ।शीशगढ़ व मानपुर क्षेत्र के इंटर कॉलेजों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामों में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वामी सोमनाथ इंटर कॉलेज, मानपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12वीं में 97% और 10वीं में 98% सफलता दर हासिल की।

 

12वीं में प्रज्ञा गंगवार ने 85% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनीं, वहीं अरुण ने 84% अंकों के साथ दूसरा और पूजा ने 80% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10वीं में सलोनी ने 89% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पाया, जबकि ज्योति ने 84% और गुंजन ने 81% अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, शाहपुरा (मानपुर) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं में 95% और 10वीं में 97% रिजल्ट दर्ज किया।
12वीं में विपाशा शर्मा ने 77.6% अंक पाकर प्रथम, मोहम्मद रिजबान ने 77.2% अंक के साथ द्वितीय और सानिया ने 74.8% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10वीं में मनीषा मौर्य ने 86.66% अंक पाकर टॉप किया, जबकि रूपेन्द्र सिंह (86%) व अनम (85.83%) ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हाजी दूल्हा वेग मेमोरियल इंटर कॉलेज, शीशगढ़ ने भी 12वीं में 95% और 10वीं में 98% रिजल्ट देकर क्षेत्र में शिक्षा की मजबूत स्थिति को दर्शाया।
12वीं में जुनैद हसन ने 80.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, फैजान ने 79.2% के साथ दूसरा और इनायजा नाज ने 78% अंक लेकर तीसरा स्थान पाया।
10वीं के टॉपर रहे मोहम्मद फैसल (80.16%), अमीषा सिंह (78.66%) और शिफा वीं (78.5%)।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर हर्ष जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाते रहेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!