बहेड़ी में युवक की संदिग्ध मौत, घरेलू विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने से गई जान

SHARE:

 

बरेली/बहेड़ी। थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खिरनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुनेंद्र पुत्र चूरी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मुनेंद्र और उसकी पत्नी छोटी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी के बाद मुनेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

परिजन तत्काल मुनेंद्र को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि अभी मामला संदिग्ध है और मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

परिजनों का कहना है कि मुनेंद्र और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!