शीशगढ़। ढकिया डाम के पास हाई टेंसन लाइन पर शीशम का पेड़न गिरने से ब्रेक डाउन में आई लाइन।जिससे जाफरपुर उपकेंन्द्र से पोषित कस्बा शीशगढ़ सहित 160 गाँवो की बिजली सप्लाई सुबह 5 बजे से खबर लिखें जाने तक दोपहर 3.30 बजे तक ठप पड़ी हुई है।वहीं बिजली विभाग का कहना है कि पेंड़ हटाने और लाइन दुरुस्त करने का काम प्रगति पर है।जल्द ही लाइन दुरुस्त करके बिजली सुचारु रूप से चालू कर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि गाँव ढकिया डाम के पास हाई टेंसन लाइन पर रविवार सुवह लगभग 5 बजे शीशम का पेंड़ गिर गया था।जिससे ब्रेक डाउन में आई लाइन की बजह से जाफरपुर विजली घर की सप्लाई ठप हो गईं।बिजली घर से कस्बा शीशगढ़ के अलावा 160 गाँवो को विजली आपूर्ति की जाती है।खबर लिखें जाने तक यानी 3.30 बजे तक 10 घण्टे बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ती ठप थी।
एसडीओ आनन्द बाबू ने वताया कि पेंड़ हटाने और लाइन दुरुस्त करने का काम प्रगति पर है.।जल्द ही लाइन दुरुस्त करके आपूर्ती सुचारु रूप से चालू कर दी जाएगी।उन्होंने वताया अभी क्लियर समय नहीं बता सकते कितना समय लगेगा।




