कासगंज। पटियाली तहसील के समाजसेवी एवं अधिवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने ग्रामीणो के साथ प्रदर्शन कर एवं अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग कासगंज को पत्र लिखकर सुजावलपुर से बरेठी नगला के बीच स्थित सड़क की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है।
उन्होने बताया कि यह सड़क गंजडुंडवारा के सबीना कॉम्प्लेक्स से समसपुर, बस्तर होते हुए सुनगढ़ी थाने तक जाती है, लेकिन जगह-जगह जलभराव और गहरे गड्ढों के कारण इसकी हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इससे किसी भी समय गंभीर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस विषय को उठाया गया था और जानकारी के अनुसार इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर लखनऊ भेजा जा चुका है, जो धन आवंटन की प्रतीक्षा में है।
वही उन्होने विभाग से आग्रह किया कि धन आवंटन तक प्रतीक्षा करने के बजाय, फिलहाल सड़क पर मिट्टी या रवीश डालकर इसे समतल किया जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
