धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को किया घायल, बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

SHARE:

बरेली  – शाहजहांपुर के तिलहर निवासी वसीम ने दहेज में बाइक और पांच लाख न मिलने पर पत्नी शाजमा पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सास भूरी और ननद ने मारपीट की। महिला किसी तरह बारादरी के हजियापुर स्थित मायके में पहुंचे। बारादरी थाने में तीनों के खिलाफ कल देर रात एफआईआर दर्ज कराई।

Advertisement

 

 

शाजमा ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई। पति, सास और ननद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। हर बात पर वह ताना मारते थे। जब भी वह विरोध करती तो उनके साथ मारपीट की जाती। दहेज न मिले पर पति इतने गुस्से में आ गया कि उसने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– ससुराल से किसी तरह मायके पहुंची महिला

– पुलिस को बताई ससुरालियों की करतूत

– एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!