बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले पिता पर दर्ज हुआ मुकदमा

SHARE:

बहेड़ी। बेटे पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे लड़के का बरेली के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

नगर के मोहल्ला शेखूपुर निवासी परवीन पत्नी शब्बर का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि करीब तीन माह पूर्व पति ने उसे घर से बच्चों सहित भगा दिया था। इसके बाद वह अपने बच्चोँ को लेकर अपने मायके ग्राम माधौपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत चली गई थी। बीती 10 तारीख़ को उसका पुत्र सैफ (उम्र 22 वर्ष) अपने पिता के घर मोहल्ला शेखूपुर में आया था।

 

 

लडके के वहां पहुँचने पर पति शब्बर अली ने सैफ को गाली देते हुए उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। जब पुत्र ने इसका विरोध किया तो पति ने सैफ को जान से मारने की नियत से उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। लडके का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति शब्बर अली पुत्र कबीर अहमद निवासी मोहल्ला शेखूपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!