सछास ने विवि में BAMS छात्रों के मुद्दे पर किया धरना प्रदर्शन 

SHARE:

विवि ने सछास की बातों को माना ,एक-दो दिन में फिर होगी बातचीत 
Advertisement
बरेली। समाजवादी छात्र सभा की ओर से BAMS छात्रों के चुनौती मूल्यांकन फॉर्म खुलवाने के संबंध में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया गया। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदर्शन के मद्देनजर  पहले से ही भारी पुलिस बल बुला रखा था और प्रशासनिक भवन के गेट पर ताला डलवा दिया था ।काफी देर नारेबाजी करने के बाद परीक्षा नियंत्रक व रजिस्ट्रार संजीव कुमार छात्रों की बात सुनने के लिए आए, लेकिन पूरी बात सुने बिना ही मना करके चले गए, जिसके बाद छात्र दोबारा धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद भी नहीं माने।छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक दोनों के सामने बातचीत होनी चाहिए। काफी देर नारेबाजी के बाद पुलिस प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र नेताओं की आपसी बातचीत के बाद तय हुआ कि 1-2 दिन के भीतर ही समाजवादी छात्र सभा के नेताओं व छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के साथ बैठकर अपनी बात रखेंगे व छात्रों की जायज मांग को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा, इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
सछास के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का दर्द समझने का प्रयास ही नहीं कर रहा है, छात्रों के भविष्य का सवाल है, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द छात्रों के विषय में सुनवाई हो, और उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद फरहान अली, अमरीश यादव, अवनेश यादव, युनुस कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव, रवि पंडित, रितेश यादव, बृजेश आजाद, बीएएमएस के छात्र आजम, धीरू, विवेक यादव, विकास यादव, मनीष शर्मा, मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!