बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर छात्राओं ने रखे विचार

SHARE:

बरेली।वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. हिमशिखा यादव रहीं। इस प्रतियोगिता का विषय था — “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर : एक महान दार्शनिक”

प्रतियोगिता में बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रीमा गौतम द्वितीय स्थान पर तथा अर्शी (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं। गरिमा कश्यप, शशि श्रीवास्तव एवं रिया सिंह ने भी अपने उत्कृष्ट प्रयासों से सराहना अर्जित की।

डॉ. हिमशिखा यादव ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और उनके मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा और संघर्ष के माध्यम से समाज में समानता, बंधुत्व एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। आज के समय में, जब वैश्विक स्तर पर असमानता और भेदभाव के मुद्दे उठ रहे हैं, डॉ. अंबेडकर के विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं और उनके सिद्धांतों को अपनाकर विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है।

नोडल अधिकारी प्रो. दीपा अग्रवाल ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व, कार्यों और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान में निहित विभिन्न अनुच्छेदों और उनके महत्व के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संध्या रानी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रोफेसर संध्या सक्सेना, डॉ. एकता सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. अनुभूति, डॉ. विकास पटेल सहित समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, शोधार्थी तथा विभिन्न संकायों की छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. हिमशिखा यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एकता सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!